राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर ओपन स्क्वैश प्रतियोगिता में Student Aaradhna ने जीता कांस्य पदक

पानीपत

समालखा, (अशोक शर्मा) : डीपीएस पानीपत सिटी जूनियर की पांचवी कक्षा की छात्रा आराधना सिंह ने खेलशाला में राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर ओपन स्क्वैश प्रतियोगिता में 11 वर्षीय आयु वर्ग के अंतर्गत कांस्य पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। कांस्य पदक विजेता आराधना ने पदक  प्राप्त कर अपने राज्य, विद्यालय तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में देश भर से बेहतरीन खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन अमित राणा ने आराधना सिंह के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि आराधना ने निरंतर अभ्यास करते हुए सफ़लता प्राप्त की है। उन्होंने उसे भविष्य में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया तथा मुख्या ध्यापिका सरिता विज ने भी विजयी प्रतिभागी आराधना को ढेरों शुभकामनाएं दी।

Whatsapp Channel Join