Panipat में 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव(Hanuman Janmotsav) के अवसर पर होने वाली रथ यात्रा(Rath Yatra) के प्रचार प्रसार हेतु रविवार को सनौली रोड स्थित काशीगिरी मंदिर में प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां एक ओर समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया, वहीं दूसरी ओर रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए कई तरह के नए निर्णय भी लिए गए। वहीं नगर भ्रमण पर निकलने को लेकर हनुमानजी(Hanumanji) का स्वागत(Welcome) करने के लिए शहरवासी जुट गए है।
इस अवसर पर विकास गोयल, रमेश माटा, हरीश बंसल, कृष्ण रेवड़ी आदि ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक दिन पहले शहर में महिलाओं द्वारा कार रैली का आयोजन किया गया था। वहीं शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं और 23 अप्रैल को रथ यात्रा में हनुमानजी के साथ-साथ नगर भ्रमण करने के लिए भारी मात्रा में शहरवासी भी मौजूद रहेंगे। विकास गोयल ने कहा कि शहर की जनता से भी रथ यात्रा को लेकर सुझाव लिए जा रहे है, ताकि यदि हमारे द्वारा कोई कदम गलत उठाया जा रहा है, तो उसे समय रहते ठीक किया जा सकता हैं। साथ ही लोगों द्वारा अपने सुझाव भी दिए जा रहे है और रथ यात्रा में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आश्वासन भी दिया जा रहा है।

इस मौके पर सनातन धर्म संस्था के प्रधान कृष्ण रेवड़ी, सबको रोशनी फाउंडेशन के प्रधान सतबीर गोयल, विकास गोयल, मुल्क राज गर्ग, कंवर रविंद्र सैनी, रोटरी इनर व्हील क्लबों की प्रधान पूजा मेहंदीरता, प्रीति सिंगला, सीमा चोपड़ा, रुचि मित्तल, कालिंदी सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रही। रोटरी क्लब पानीपत रेनबो की ओर से इस यात्रा में प्रधान अमित भंडारी, सचिव सचिन गर्ग, मनमोहन, अंकुर गर्ग, सुधीर खेमका, अमित मल्होत्रा, कपिल सिंगला आदि ने भाग लिया।


