(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) आरटीआई कार्यकर्ता रोहित लाहोट के नेत्रत्व में वार्ड 8 के वासियों ने नाले पर लगे जाल को हटाने के लिए पालिका अध्यक्ष अशोक कुछल को ज्ञापन पत्र सोंपा। उक्त जानकारी देते हुए बाल्मिकी बस्ती समालखा निवासी रोहित लाहोट ने बताया कि समाज सेवा समिति वार्ड 8 में नाले में नगर पालिका समालखा ने जाल लगा दिया है, जिसकी वजह से पूरे शहर का कूड़ा कर्कट नाले के पानी के साथ बहकर जाल के पास जमा हो जाता है और पानी बैक होकर बस्ती व वार्ड 8 में बनी दुकानों के सामने जमा हो जाता है।
इस वजह से आमजन परेशान है। इसकी शिकायत मोखिक रूप से कई बार पार्षद को कर चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब वार्ड वासियों ने पालिका अध्यक्ष पर समस्या का समाधान कराने की उम्मीद जताई है। जिसके लिए उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ता रोहित लाहोट के नेत्रत्व में पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सोंपकर 7 दिन में जाल को हटाने की मांग की है।
वहीं वार्ड वासियों ने मांग पत्र में लिख दिया है यदि पालिका अध्यक्ष भी इसका समाधान नहीं करा पाए तो वार्ड वासी खुद इस जाल को उखाडकर पालिका को सोंप देंगे जिसकी जिम्मेदार स्वयं पालिका समालखा होगी।इस मोके पर संजय लाहोट,सतीश,सूरज,सागर,राम पेंटर,पवन लाहोट,रोहताश,कृष्ण,रिंकू लाहोट आदि मौजूद रहें।