panipat

Panipat में 2 जगह सड़क हादसा, पढ़िए कहां-कहां हुआ एक्सीडेंट

पानीपत

Panipat और इसराना में सड़क हादसे से दो युवकों को गंभीर चोटे आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है।

पानीपत के थाना मतलौडा अंतर्गत पालेराम ने बताया कि जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मतलौडा मंडी से सामान लेकर के आ रहा था। जब मैं अदियाना मतलौडा रोड के पास अपने घर की तरफ मुडा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने मुझे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह रोड पर जा गिरा। वहां पर खड़े मेरी लड़की और लड़के ने मुझे पहचान लिया। मेरे दोनों बच्चों ने मझे अस्पताल में भर्ती करवाया।

दूसरा मामला

वहीं दूसरा हादसा इसराना का है। इसराना अंतर्गत गांव जौंधन निवासी साहिल ने बताया कि वह अपनी बाइक में तेल डलवाने के लिए गांव बांध मोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जब वह शिवालिक पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने मुझे साइड मारकर गड्ढों में गिरा दिया। बता दें कि गड्ढें में गिरने के कारण साहिल को काफी चोटे आई हैं। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल युवक ने उस गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्यवाही शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..