नूंह हिंसा में मारे गए नूरवाला वासी अभिषेक के नाम से घर के पास मार्ग बनाया गया है, जिसे अभिषेक मार्ग नाम दिया गया है। बता दें कि वीरवार को शहर के नूरवाला स्थित कृपाल आश्रम में दोपहर 2 से 3 बजे तक अभिषेक की रस्म पगड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में शहर के लोग एवं संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे।
वहीं पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के आह्वान और प्रयासों अभिषेक के नाम पर शहीदी गेट बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले आज अभिषेक के घर के पास शहीदी मार्ग का बोर्ड लगा दिया गया है। बोर्ड पर अमर बलिदानी अभिषेक मार्ग लिखा है। अब प्रशासन इसे कागजों में लेकर आधिकारिक रूप से जल्द घोषित करेगा।
बता दें कि 3 दिन पहले नगर-निगम की आयोजित की गई सदन की बैठक में शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा विषय को रखा गया था और सदन से आहृवान किया था कि वो इस विषय को पास करें, ताकि अभिषेक के नाम से एक द्वार बनाया जा सके और एक मार्ग का भी निर्माण किया जा सके। जिस पर सदन की ओर से मोहर लगाई गई थी और आज उसी प्रयास से मार्ग को अभिषेक का नाम दिया जा चुका है और गेट बनाने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है।