Panipat के एक गांव का युवक मानव तस्करी का शिकार हो गया है। युवक के किसान पिता ने उसे अमेरिका भेजने के लिए एक दंपती से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि यह संपर्क उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा साबित होगा।
30 लाख रुपए के वादे पर युवक को अमेरिका भेजने की बजाय कजाकिस्तान भेज दिया गया। वहां उसे बंधक बना लिया गया और फिरौती की मांग की जाने लगी। पिछले 10 महीने से युवक बंदूकधारियों के कब्जे में है और अब तक 1.09 करोड़ रुपए की फिरौती बदमाशों ने किसान से ले ली है।
यह पूरा मामला उस समय सामने आया जब किसान नरेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उनका बेटा रमन, जो पहले दुबई से अमेरिका भेजने का वादा कर रहा था, अब कजाकिस्तान में बंधक बना था और उसकी जान जोखिम में थी। तस्करों ने पैसों की मांग करते हुए परिवार को धमकियां दीं कि अगर पैसे नहीं दिए तो युवक की जान ले ली जाएगी।
किसान ने आरोप लगाया कि उसे और उसकी पत्नी को इस धोखाधड़ी में पूरी तरह से फंसाया गया था, जब तक उन्होंने रमन से संपर्क किया तब तक काफी देर हो चुकी थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन रमन की हालत पर सवाल उठ रहे हैं।