Panipat के समालखा में नेशनल हाईवे दिल्ली लेन पर मंगलवार सुबह 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पंजाब रोडवेज ट्राले से टकरा गई, जिससे करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और गंभीर रूप से घायल दर्जन भर लोगों को पानीपत रेफर किया गया है।
यात्रीयों के अनुसार, रोडवेज बस लगभग 50 यात्रियों को लेकर जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी। समालखा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में महिलाएं, बच्चे, युवक और बुजुर्ग घायल हुए हैं। अधिकांश यात्री थाईलैंड और साइप्रस की उड़ानें पकड़ने जा रहे थे, और उनके परिजन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना के कारण यात्रियों को अपनी फ्लाइट रद्द करानी पड़ी।
घटना का कारण
बस की दुर्घटना तब हुई जब चालक को नींद की झपकी आई। बस ने रोड के किनारे खड़े ट्रक से टक्कर मारी। ट्रक साबुन और कॉस्मेटिक का सामान लेकर पानीपत से दिल्ली जा रहा था। चालक गाड़ी को साइड में खड़ा कर टायर से फंसी रोडी निकाल रहा था। इसी दौरान बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी, जिससे ट्रक चालक भी घायल हो गया।
घायलों के नाम
गुरप्रीत सिंह, जालंधर, दलजीत सुखदीप, जालंधर, राजबीर, जालंधर, हरप्रीत, जालंधर, कुलदीप, जालंधर, बिमला देवी, जालंधर, इंद्रजीत सतनाम कौर, मनजिंदर, बलजीत सिंह पवन, नवां पिंड इरशाद राशिद, सिकंदरपुर, जालंधर। सभी घायलों को एम्बुलेंस से पानीपत रेफर किया गया है। पुलिस बस और ट्रक के चालकों से पूछताछ कर रही है।