जेजेपी प्रदेश सचिव के घर चोरी, बेटे ने मारी खुद को गोली

पानीपत बड़ी ख़बर

पानीपत में जजपा के प्रदेश सचिव बलजीत टूर्ण के सेक्टर 18 स्थित मकान पर देर रात को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने उनकी पत्नी के सिर में बोतल मार कर घर से करीब 25.50 लाख रुपये लूट लिए। उस समय जजपा नेता की पत्नी घर पर अकेली थी।

चोरी की खबर से परेशान होकर बलजीत टूर्ण के बेटे ने खुद को गोली मार ली। जिसके बाद मामले में पेंच फंस गया है। वहीं जजपा नेता के परिवार चुप्पी साध ली है और परिवार वाले मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं।

जजपा नेता के बेटे की हालत गंभीर

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने लूट मामले में FIR दर्ज कर ली है। जजपा नेता के घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

विरोध करने पर महिला के सिर में बोतल मारी

पानीपत में सेक्टर-18 निवासी रेखा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जुलाई की रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास वह अपने घर पर अकेली थी। परिवार वाले अपने काम पर गए हुए थे। रेखा के अनुसार, उसे घर के अंदर कोई हलचल सुनाई दी। अहसास हुआ कि कोई मकान के अंदर हैं। जब खिड़की से झांककर देखा तो मेन गेट खुला पड़ा था, जो लगभग बंद रहता है।

रेखा ने बाहर जाकर देखा तो एक व्यक्ति हेलमेट पहने व पीछे एक पिट्‌ठू बैग लिए हुए खड़ा था। जब उक्त युवक से पूछताछ की कि घर में क्यों घुसे तो उसने कहा कि वह हरियाणा पेट्रोल पंप का मैनेजर है। इसके बाद आरोपी भागने लगा तो रेखा ने उसका विरोध करते हुए रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपी ने रेखा के के सिर में कांच की बोतल मार दी।

स्कूटी पर फरार हुआ आरोपी, साढ़े 25 लाख चोरी
कांच की बोतल लगने के कारण रेखा को चक्कर आ गया। इसका फायदा उठाकर आरोपी अपनी स्कूटी पर सवार होकर भाग गया। काफी समय बाद रेखा को होश आया। इसके बाद मामले की सूचना अपने पति को दी। जब अपने घर का सामान चैक किया तो पाया कि उनके कुल साढ़े 25 लाख रुपए (बेड में रखे 18 लाख और अलमारी में रखे साढ़े 7 लाख रुपए) गायब मिले। आरोपी युवक ही उनके घर से चोरी कर ले गया, जिसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।