(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा में गौरक्षा दल, चुलकाना की टीम ने शास्त्री काॅलोनी चुलकाना रोड पर एक बेसहारा घायल गोवंश का इलाज कर उसे राहत पहुंचाने का काम किया। गोवंश के पैर में चोट लगी होने से वह परेशान थी। जिसकी सूचना किसी राहगीर ने गौरक्षा दल, चुलकाना टीम को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर गोवंश का इलाज किया।
गौरक्षा दल के जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि गौरक्षा दल, चुलकाना की टीम का काम समाजसेवा के साथ बेसहारा गोवंशों की सेवा करना भी है। जब उन्हें कहीं से भी बेसहारा घायलों गोवंशों के बारे में पता चलता है तो सदस्य मौके पर पहुंचकर इलाज करने का काम करते हैं। गौरक्षा दल ऐसे सैकड़ों गोवंशों की जान बचा चुका है, जो बेसहारा सड़कों-गलियों में घूमते समय घायल हो जाते हैं। सोनू शर्मा ने कहा कि गौरक्षा दल की टीम अब तक काला हिरण, राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित सैकड़ों गोवंशों की जान बचा चुकी है। गौरक्षा दल टीम में गांव चुलकाना, छदिया, भोड़वाल माजरी, किवाना, बिहोली, गढ़ी छाजू, समालखा सहित आसपास के क्षेत्रों से करीब 200 से अधिक युवा शामिल हैं।
सोनू शर्मा ने बताया कि उनकी टीम का उद्देश्य मुसीबत में फंसे श्याम भक्तों की मदद करना भी है। उनका यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा। इस दौरान अंकित रोहिल्ला, पोखर, सागर, मोनू, गोविंद माजरी, गुलशन सरोहा, प्रवीन छौक्कर, प्रमोद छदिया, दीपक वत्स, रवि बिहोली, हरेंद्र गाहल्याण, संजू पुजारी, विशू, डॉ. नाथी, डॉ. गौरव, विकास माजरी, कपिल, डब्लू, टार्जन, रविकांत छौक्कर और प्रदीप गुर्जर मौजूद रहे।