(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के जिला पानीपत के खंड समालखा में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा हरियाणा के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष पानीपत का चुनाव समालखा जांगिड़ धर्मशाला में हुआ। यह चुनाव अधिकारी सुशील कुमार एडवोकेट की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पानीपत जिले के जांगिड़ बंधुओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। वहीं मतदान में पानीपत के उद्योगपति एवं समाजसेवी सतवीर धामू ने भारी मतों से विजय प्राप्त की। उन्होंने पूर्व जिला प्रधान राधेश्याम जांगड़ा को हराकर जीत हासिल की। प्रधान सतवीर धामू ने अपनी जीत का श्रेय पानीपत, समालखा और आसपास के गांवों के लोगों को दिया। उन्होंने जीत दिलाने वाले सभी मतदाताओं का आभार भी जताया।
इस मौके पर नवनियुक्त जिला प्रधान सतबीर धामू ने जागिड़ बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जांगिड़ समाज ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल बूते पर देश में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान समाज की भलाई के कार्य निरंतर करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए हमें योगदान जरूर देना चाहिए। समाज संगठित रहकर ही अपनी कोई भी जंग जीत सकता हैं। सतवीर धामू ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए सबसे पहले शिक्षा की आवश्यकता होती है, इसलिए सभी संकल्प लें कि अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे, क्योंकि किसी भी उन्नति का प्रमुख आधार शिक्षा ही है।

इस मौके पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के संरक्षक राजेंद्र शर्मा, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उद्योगपति रामपाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश जांगड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश जांगड़ा, विजय जांगिड़, चुनाव प्रभारी मनोज कुमार जांगड़ा सोनीपत, सतपाल जांगड़ा और धर्मपाल जांगड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर ओमदत्त शर्मा, धर्मपाल जांगड़ा, धर्मवीर जांगड़ा, इंद्र जांगड़ा, विनोद जांगड़ा, पूर्व सरपंच कर्मवीर, योगेश जांगड़ा जेई बिजली बोर्ड समालखा, जांगिड धर्मशाला समालखा के अध्यक्ष रणधीर जांगड़ा, ईश्वर जांगड़ा पट्टीकल्याणा, सुभाष, राधेश्याम शर्मा, रवि दत्त, रवि प्रकाश, मनोज कुमार जांगड़ा सोनीपत, सतपाल जांगड़ा, धर्मपाल जांगड़ा, प्रदीप जांगड़ा, उद्योगपति कुलदीप जांगड़ा, सुरेंद्र आर्य, एडवोकेट सुरेंद्र जांगड़ा छाजपुर, रमेश इसराना, तेजा मांडी और दयाराम शर्मा भी उपस्थित रहे।
