पानीपत : एस डी विद्या मंदिर हुडा(SD Vidya Mandir HUDA) के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है कि इस विद्यालय का 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम(12th Exam Result) बेहद शानदार और शत प्रतिशत रहा।
बता दें कि 12वीं के परीक्षा परिणाम(12th Exam Result) में विद्यालय की कला संकाय की छात्रा खयाति वत्स(Khyati Vats) ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे पानीपत जिले में टॉप(Top) किया है। इसके साथ ही कॉमर्स संकाय के छात्र निपुण गुप्ता(Nipun Gupta) ने भी 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप(Top) किया है। विज्ञान संकाय की छात्रा मन्नत सचदेवा ने 97.8% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया है। 12वीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के 21 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है। इसके साथ ही स्कूल के 128 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जो कि विद्यालय की बेहतर शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाता है।
वहीं 10वीं के परीक्षा परिणाम में भी विद्यालय की छात्रा महक ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ओम और आदित्य जैन ने 97.6% अंक लेकर दूसरा और पीहू ने 97.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही विद्यालय के 72 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 11 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।
होनहार विद्यार्थी हासिल करते हैं उपलब्धिंया
विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन सतीश चन्द्रा, वाईस चेयरमैन विकास गर्ग, सेक्रेटरी तुलसी सिंगला, ऑडिटर संजय सिंगला एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये होनहार विद्यार्थी भविष्य में भी इसी तरह की उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करते रहें।
विद्यार्थी स्कूल व अभिभावकों का नाम करें रोशन
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने कहा कि एस डी विद्या मंदिर हुडा के विद्यार्थियों के संस्कारों और शिक्षा के स्तर को ऊंचा बनाएं रखने के लिए विद्यालय की प्रबंधक समिति ने निरंतर प्रयास किए है। हम यही कामना करते हैं कि जीवन के हर क्षेत्र में इस विद्यालय के विद्यार्थी आगे बढ़ते हुए स्कूल का और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें।