Seema Haider

Seema Haider की बढ़ी मुश्किलें, अब Panipat court में होना पड़ेगा पेश, जानें क्या बुरा-भला कहा lawyer Momin को

पानीपत

पाकिस्तान(Pakistan) से गैर कानूनी तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर(Seema Haider) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उसे पानीपत कोर्ट(Panipat court) में पेश होने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के सामने आने के बाद मामला और उलझ गया है। गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक(lawyer Momin) ने जिला कोर्ट में एक केस दर्ज किया है। इसमें सीमा हैदर के साथ रबुपुरा गाजियाबाद के थाना प्रभारी और यू-ट्यूब, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम को भी पार्टी बनाया गया है। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किया है और उन्हें दो जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। मामला तब और बढ़ गया जब सीमा हैदर ने एक वीडियो रील के जरिए वकील मोमिन मलिक को बुरा-भला कहा। सीमा हैदर के मामले ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी है। कई लोग सीमा के पक्ष में हैं तो कई लोग उनके खिलाफ भी बोल रहे हैं। मामले का प्रभाव सीमा हैदर के जीवन और उनके बच्चों के भविष्य पर क्या होगा, यह समय ही बताएगा।

Seema Haider - 2

इस पर मोमिन मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए पानीपत कोर्ट में केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया है कि सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर उनकी छवि को खराब किया है। वकील मोमिन मलिक का कहना है कि कोई भी विदेशी व्यक्ति भारत सरकार से अनुमति लिए बिना कोई फिल्म या रील नहीं बना सकता और न ही उसे प्रसारित कर सकता है। सीमा हैदर ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फिल्म और रील बनाई हैं और उन्हें प्रसारित किया है। साथ ही वह भारतीय नागरिकों को भी बुरा-भला कह रही हैं।

Whatsapp Channel Join

Seema Haider - 3

कोर्ट ने याचिका को किया स्वीकार

मामले में सिविल जज हिमानी गिल की कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने सीमा हैदर, रबुपुरा गाजियाबाद के थाना प्रभारी, यू-ट्यूब, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया है और उन्हें दो जुलाई को पानीपत कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

बिना तलाक दूसरी शादी

वकील मोमिन मलिक ने यह भी बताया कि सीमा हैदर ने अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है। गुलाम हैदर की मांग पर गाजियाबाद की फैमिली कोर्ट में इस शादी को चुनौती दी गई थी। कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर सीमा हैदर को जमानत मिली थी। इस मामले में 20 धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई थी। मोमिन मलिक का आरोप है कि सीमा हैदर ने अपने वकील के माध्यम से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। इस आरोप के आधार पर मोमिन मलिक ने जिला कोर्ट में एक क्रिमिनल केस दर्ज कराया है।

Seema Haider - 5

बच्चों के साथ सुरक्षित जीवन जीना चाह रही हूं : सीमा

सीमा हैदर का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ सुरक्षित जीवन जीना चाहती हैं और अपने प्रेमी सचिन के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन उनके खिलाफ दर्ज हो रहे केसों और कानूनी विवादों के चलते उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। इस मामले में आगे क्या होगा, यह देखना बाकी है। कोर्ट में पेशी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि सीमा हैदर के खिलाफ दर्ज आरोप सही हैं या नहीं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो सीमा हैदर को कानूनी सज़ा का सामना करना पड़ सकता है।

अन्य खबरें