Shiksha Rath started

Panipat को जीरो ड्रॉपआउट करने के लिए Shiksha Rath की हुई शुरूआत, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पानीपत

प्रवेश उत्सव के अंतर्गत पानीपत(Panipat) जिले को जीरो ड्रॉपआउट(zero dropout) करने के लिए रविवार को अंशदान फाउंडेशन, सबको रोशनी फाउंडेशन व शिक्षा विभाग पानीपत की और से ईदगाह कॉलोनी, मॉडल टाऊन से शिक्षा रथ(Shiksha Rath) की शुरूआत(start) सतबीर गोयल प्रधान, सचिव विकास गोयल व डीईईओ पानीपत राकेश बूरा ने नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर(flagged off) व मिठाई बांटकर की गई।

शिक्षा रथ का मुख्य उद्देश्य ड्रॉपआउट विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य विद्यार्थी भी जो किन्ही कारणों से विद्यालय में नहीं आ रहे हैं, उनको शिक्षा के लिए स्कूलों में दाखिला दिलवाकर शिक्षा के लिए मुख्यधारा में लाना है। जिसके लिए आज राजकीय मॉडल स्कूल मॉडल टाउन, जीटी रोड़, वीवर्स कॉलोनी, कस्तूरबा विद्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ ही जिले से अन्य स्कूलों के शिक्षकों ने ईदगाह कॉलोनी व आस-पास के क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली व मौके पर ही 25 विद्यार्थियों के दाखिले भी किए।

dcd54bdd 2546 45fb 9c58 1eb69f34f046

सबको रोशनी फाउंडेशन से विकास गोयल ने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए जो भी प्रयास हम सबसे हो सकेगा उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। शिक्षा रथ प्रतिदिन पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगा व अधिक से अधिक अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूलों में दाखिल करवाने के अभियान को गति देने का कार्य करेगा। जिसके लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहेगा।

Shiksha Rath started -3

बच्चों को नीट की करवाई जाती है तैयारी

डीईईओ राकेश बूरा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में दाखिला, पुस्तकें, ड्रेस फ्री है और हिंदी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई भी होती है साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नवोदय विद्यालय, राई स्पोर्ट्स स्कूल, एनएमएमएस, एनटीएससी, सुपर 100, बुनियाद, नीट आदि की भी तैयारी करवाई जाती है। इस अवसर पर बीईओ मतलोडा मनीष कुमार, प्रिंसिपल सुमेर सिंह,हेड टीचर मुकेश बोस,अनिल कुमार, जयदीप,बोधराज,विक्रम पानू, हरिओम,जितेंद्र कुमार,तेज प्रताप, राजेश कुमार, अनिता देवी, हेड टीचर रेखा मान,मोनिका,वेदमती, सोनिया,ज्योति,मीना,रचना, सविता, राजीवआदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें