हरियाणा के Panipat में सिटी थाना एसएचओ इंस्पेक्टर राजबीर को एसपी लोकेंद्र सिंह ने लापरवाही के कारण लाइन हाजिर कर दिया है। राजबीर की 3 माह बाद रिटायरमेंट होने वाली थी, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई प्रॉपर्टी विवाद में धोखाधड़ी के मामले में जांच में लापरवाही बरते जाने पर की गई है।
20 दिसंबर को सिटी थाना में देसराज कॉलोनी स्थित कबीरपंथी धर्मशाला समिति के विवाद में तीन आरोपियों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच एसएचओ राजबीर और थाने के जांच अधिकारी ने की थी। आरोप है कि आरोपियों ने ट्रस्ट के संरक्षकों की मृत्यु के बाद उनके फर्जी हस्ताक्षर कर धर्मशाला के किराए का नाम लिखवा लिया और एक फर्जी ट्रस्ट बना लिया।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच की, तो कई खामियां पाई गईं। इसके बाद एसएचओ राजबीर को लाइन हाजिर कर दिया गया। हालांकि एसपी ने इस कार्रवाई को रूटीन प्रक्रिया बताया है। इस घटनाक्रम के बाद इंस्पेक्टर अनिल हुड्डा को सिटी थाना का नया इंचार्ज नियुक्त किया गया है।