Shower of bhajans in the courtyard of Devi temple

Panipat के Devi Temple में Bhajan की बौछार, Pooja Sakhi के भजनों पर जमकर झूमें Devotees

पानीपत

Panipat जन सेवा दल एवं जन सेवा दल आशियाना के तत्वाधान में देवी मंदिर(Devi Temple) के प्रांगण में आयोजित एक शाम ठाकुर जी के नाम प्रधान कृष्ण मनचंदा व महासचिव चमन गुलाटी द्वारा रविवार शाम भव्य मंच पर दीप ज्योति प्रज्वलित की गई। भव्य भजन(Bhajan) संध्या समारोह कांता देवी महाराज, स्वामी अरुण दास, ब्रह्मऋषि, गोस्वामी वेद आदि की उपस्थिति में प्रवचन व जनसेवा दल के सभी सेवाभावी सेवकों ने विशाल भंडारे के साथ संपन्न किया।

इस अवसर पर पटियाला से पधारी भजन साम्राज्ञी दीदी पूजा सखी(Pooja Sakhi) ने गुरुभक्ति व कृष्णभक्ति के भक्ति भरे सुंदर भजनों की मनोरम प्रस्तुति दी। जिससे श्रद्धालु(Devotees) जनता भजनों पर झूम उठी। जहां प्रात वेला में 350 साधनहीन लोगों को मासिक राशन प्रदान किया गया, वहीं साय काल की भजन संध्या समारोह में 150 लावारिस दिवंगत आत्माओं की पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई।

Shower of bhajans in the courtyard of Devi temple- 2

समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक विशिष्ट अतिथियों जिनमे प्रमोद विज, अवनीत कौर, विजय जैन, संजय अग्रवाल, भीम सचदेव वा विजयलक्ष्मी पालीवाल, चंदर शेखर शर्मा, रमेश माटा, कृष्ण गोपाल सेठी, मदन डुडेजा, युधिष्ठिर शर्मा, विजय सहगल, चमनलाल गुप्ता, राम बुधिराजा, सुभाष बटला, सुभाष गुलाटी, राजिंद्र जैन आदि की धर्म सेवा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका के प्रति स्मृति चिन्ह वा पटका भेंट कर सम्मानित किया गया।

Shower of bhajans in the courtyard of Devi temple -3

वहीं पूजा सखी के भजन मैने मोहन को बुलाया है, वो आता होगा, भक्तों के भाग्य जागता होगा व भक्तों के घर आया कर सांवरे, माखन मलाई लूट लूटकर खाया कर सांवरे जैसे सुरीले मनमोहक भजनों की बौछार पर श्रद्धालु झूम उठे। प्रधान कृष्ण मनचंदा वा महासचिव कृष्ण गुलाटी ने बताया कि आगामी 11 मई शनिवार बाद दोपहर को भक्तजनों को जनसेवा दल की ओर से 4 बसों द्वारा हरिद्वार में गंगा स्नान कराया जाएगा। साथ ही 150 अस्थि कलशों को मां गंगा के चरणों में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा 12 मई को वैदिक रीति से हवन पूजन उपरांत विसर्जित किया जाएगा।

Shower of bhajans in the courtyard of Devi temple -4

अन्य खबरें