Social Media प्रमी संग फरार विवाहिता, मां पर लगे भगाने के आरोप

पानीपत

पानीपत जिले में रहने वाली विवाहित महिला अचानक घर से लापता हो गई। महिला ने अपने पति को दुकान से सामान लेने भेजा और पीछे से खुद फरार हो गई। महिला अपनी शादी से नाखुश थी और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में संजीत ने बताया कि वह मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है। इन दिनों वह पानीपत के विराट नगर में रहता है। वह यहां निर्माणाधीन कोठियों की चौकीदारी करता है। उसने बताया कि वह दुकान से सामान लाने गया तो पीछे से उसकी पत्नी लापता हो गई।

2 साल पहले हुई थी शादी

Whatsapp Channel Join

संजीत ने बताया कि उसकी शादी करीब 2 साल पहले 19 वर्षीय काजल से हुई थी। काजल वेस्ट बंगाल के रुनिया जिले में रहती थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को पानीपत ले आया था। संजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि  उसकी पत्नी 22 अगस्त की रात 9:30 बजे घर से बिना कुछ बताए संदिग्ध परिस्थितियों में चली गई। उस वक्त वह दुकान पर सामान लेने गया था।

मां ने दी बेटी को घर से भागने की सलाह

संजीत ने बताया कि काजल की मां ने उसे घर से भागने की सलाह दी। उसने कहा कि घर से निकलने के कुछ देर पहले काजल की उसकी मां से फोन पर बातचीत हो रही थी। उसकी मां ने ही उसे घर से निकलने की सलाह दी थी। यह सभी बातें संजीत ने अपने कानों से सुनी थीं।

सोशल मीडिया पर करती थी लड़कों से बात

संजीत ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म से कई लड़कों से बातचीत करती थी। जिस बारे में वह अक्सर उसे रोकता और टोकता था, लेकिन वह नहीं मानी। इतना ही नहीं, वह अपने प्रेमी संग ही जीवन बिताने की बात कहती थी। इन्हीं सब बातों के चलते वह घर से निकली गई।