Krishan panwar

समाज सेवी जगपाल जौरासी ने विधायक Krishan panwar को दी जीत की बधाई

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) इसराना से छठी बार चुनाव जीतने के बाद दिल्ली जाते समय विधायक Krishan panwar समालखा में तारा इंक्लेव के सामने जीटी रोड़ पर अपने परम मित्र समाज सेवी जगपाल जौराजी से मिले। इस पर समाज सेवी जगपाल जौरासी ने हर दिल की धड़कन अपने प्रिय मित्र कृष्ण पंवार को बधाई देते हुए कहा आपने मेहनत कर ईमानदारी से इस खूबसूरत मुकाम को पाया है। आपकी सफलता और आपकी जीत ने बहुत से लोगों का हौसला बढ़ाया है, इस पर आप बधाई के पात्र हैं। आपको और आपकी पार्टी को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं।

जगपाल जौरासी ने सभी कालोनी वासियों की तरफ से शुभकामना देते हुए कहा उम्मीद है आपका कार्यकाल हमेशा की तरह प्रदेश में प्रगति लेकर आएगा। आप हमेशा जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े रहते है इसलिए आपको जनता ने छठी बार विधायक बनाया है। हमें उम्मीद है कि आप प्रदेश में मंत्री पद संभालेंगे और जनता का भला करेंगे। आप ना सिर्फ एक अच्छे नेता है बल्कि समाज के हर तबके का सम्मान करने वाले तथा हर जन जन को एक साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है इसलिए क्षेत्र की जनता ने आपको चुना है।

आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल

विधायक कृष्ण पंवार ने कहा भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है। इस अवसर पर बलबीर शर्मा, सत्यवान वर्मा, सुखबीर वर्मा, जयपाल जौरासी, जगपाल जौरासी, विनोद गढ़ी छाज्जू, राजेश पंवार, करम सिंह पटि्टकल्याणा, धर्मवीर, राजकुमार पटीकल्याण व सुनील आदि ने विधायक कृष्ण पंवार को बधाई दी।

अन्य खबरें..