(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) DPS पानीपत सिटी में दिनांक शनिवार को कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्पोर्टोपिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों में खेल गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों को विकसित करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया, कॉर्डिनेटर आभा विषाद एवं पूनम नेगी, अध्यापक गण, अभिभावक एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अभिभावकों के विद्यालय में पधारने पर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कई खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने हुनर का अद्भुत प्रदर्शन किया। कक्षा चौथी से पांचवीं के विद्यार्थियों ने बड़ी सरलता से पिरामिड बनाकर एवं सूर्य नमस्कार आदि कई योग क्रियाओं के द्वारा सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, तो दूसरी ओर रोलर स्केटिंग द्वारा रोल बोलिंग आदि अनेक करतब दिखाए।
क्रिकेट में किया अद्भुत प्रदर्शन
वहीं कक्षा प्री नर्सरी से तीसरी कक्षा के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियो ने क्रिकेट में अपना अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा नृत्य एवम गीत की प्रस्तुतियां दी गई। अभिभावकों के लिए भी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इन यादगार पलों को संजोने के लिए कुछ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने विभिन्न खेल एवम अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि डीपीएस पानीपत सिटी समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करता रहता है ताकि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके। तत्पश्चात अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन भी किया गया जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के मजबूत और कमजोर पक्षों पर खुलकर चर्चा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सभी अभिभावकों का विद्यालय में पधारने पर आभार प्रकट किया।