DPS Panipat City

DPS Panipat City में मानकों पर आधारित लेखन प्रतियोगिता आयोजित, कार्तिक और नवनीत की टीम ने मारी बाजी

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित DPS Panipat City स्कूल में मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से मानकों पर आधारित लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जिसमें स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों और विद्यालय के कुल 20 छात्रों ने भाग लिया।

सर्वप्रथम उन्होंने विद्यालय के छात्रों को मानकों का प्रारूप समझाया। तत्पश्चात उन्होंने छात्रों को कुछ मानक दिए, जिसके आधार पर छात्रों ने लिखित रूप में बताया कि हम किस प्रकार मानकों का प्रयोग करके उत्पादों का निर्माण कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में कार्तिक और नवनीत की टीम ने प्रथम पुरस्कार, शालिनी और मानसी ने द्वितीय, रवीना और युतिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

डीपीएस 2

इस दौरान मेहल और आदित्य ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मान्नित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाती हैं।

Whatsapp Channel Join