DPS Panipat City

DPS Panipat City के Student ने 12वीं तथा 10वीं कक्षा Board Result में किया बेहतरीन प्रदर्शन

पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : डीपीएस पानीपत सिटी(DPS Panipat City) के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों(Student) का सत्र 2023 -24 के बोर्ड परिणाम(Board Result) में कला, विज्ञान एवं कॉमर्स तीनों संकाय में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अवनी गोयल 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ ह्यूमैनिटीज में, कृष छाबड़ा 94 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य संकाय तथा चिराग 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान संकाय में विद्यालय के टॉपर रहे।

इसके साथ-साथ ह्यूमैनिटीज में अंशु तथा सलोनी ने 94.8 प्रतिशत अंक, पलक ने 93.4, जलकिरण ने 92 प्रतिशत अंक, वाणिज्य संकाय में अनवी चावला ने 92.6 हरमन तथा नामप्रीत ने 91.4 प्रतिशत विज्ञान संकाय में कृति रावल ने 91.2 तथा प्रवरा ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं अंशु ने पेंटिंग तथा राजनीति शास्त्र में 100 अंक तथा जियोग्राफी में 99 अंक प्राप्त किए। वहीं दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अनिका मित्तल 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय की टॉपर रही। इसके साथ साथ अंशा ने 97.4, आन्या गर्ग ने 96.4, सक्षम गुप्ता ने 95.4, अवनी मित्तल ने 95.2, आरव 94.8, अंशिका 94.6, भव्य गोयल 94.4, फलित गौर एवम संजोली 93.8, रायना 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।

वहीं भव्य गोयल, सक्षम गुप्ता एवम गीतिश ने गणित विषय में 100 अंक प्राप्त किए। अनिका मित्तल ने हिंदी, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में 99अंक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया एवं कोर्डिनेटर आभा विशाद ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक वर्ग को बधाई दी। प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, लगन एवं अभ्यास का परिणाम है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें