Sudarshan Foundation distributed sapling

Panipat में सुदर्शन फाउंडेशन ने घर घर जाकर बांटे पौधें, विधायक पत्नी नीरू विज को पहला पौधा देकर की शुरूआत

पानीपत

Panipat : सुदर्शन फाउंडेशन(Sudarshan Foundation) ने पर्यावरण को बचाने की मुहिम(campaign to save the environment) के तहत हुडा सेक्टर-24 में घर-घर जाकर पौधें बांटे(distributed saplings door to door) और रोपित किए।

फाउंडेशन ने दर्जनों घरों में फलदार व छायादार पौधें वितरित किए। जिसमें आम, अमरूद, अनार, नीम, शीशम जैसे पौधें शामिल थे। फाउंडेशन कुछ समय पहले भी हुडा के सेक्टरों में दर्जनों पौधें रोपित कर चुका है। फाउंडेशन ने पौधे बांटने की शुरूआत शहरी विधायक पत्नी नीरू विज को पहला पौधा(first sapling to MLA’s wife Neeru Vij) देकर की। इस अवसर पर नीरू विज ने कहा कि सुदर्शन फाउंडेशन समाज में अपनी विशेष भागेदारी निभा रहा हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए फाउंडेशन जो कार्य कर रहा है, वो सरहानीय है।

Sudarshan Foundation distributed sapling - 2

सुदर्शन फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी चुनौतियों का मूल कारण दुनिया की तेज़ी से बढ़ती आबादी है। सदस्यों ने कहा कि हम सब को मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिखा में काम करना चाहिए। तभी आने वाले भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। इस मौके पर दीक्षित जैन, जय तनेजा, मोहित गर्ग, लक्ष्य चावला मौजूद रहे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *