Suicide Case

Suicide Case: हरियाणा में छेड़छाड़ के झूठे आरोप ने ली चचेरे भाइयों की जान, जहर खाकर की आत्महत्या

पानीपत

हरियाणा के पानीपत में एक परिवार में मातम छा गया। 2 चचेरे भाइयों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों पर एक महिला से छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने का आरोप था। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दोनों भाइयों को थाने में भी खूब पीटा गया। जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि 8 नवंबर को इंसार बाजार में सलारगंज गेट के पास दोनों भाई शाहबाज और कैफ मोमोज खाने गए थे। इस दौरान दोनों भाइयों की एक महिला से कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट में बदल गई और महिला ने दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में दोनों भाइयों को टॉर्चर किया गया।

मृतकों की पहचान शाहबाज और कैफ के रूप में हुई है। बता दें कि  दोनों भाई घर से निकलकर ताऊ देवी लाल पार्क में गए और जहर निगल लिया। मृतक कैफ का मरने से पहले का वीडियो भी सामने आया है।  जिसमें उसने अपनी मौत का कारण बताया। उसने कहा कि महिला ने थाने में झूठी शिकायत दी। मृतक ने कहा थाने में हमारी एक भी बात नहीं सुनी। थाने में भी हमारी पिटाई की। जिससे परेशान होकर हम दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

Whatsapp Channel Join

महिला ने दोनों चचेरे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और उसके जेवर व पैसे लूटने की बात भी कही। इसी बात के तनाव में दोनों ने पानीपत के देवीलाल पार्क में जाकर जहर खा लिया। इसके बाद रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई।

अन्य खबरें पढ़ें….

प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, यमुनानगर में रखेंगे 800 मेगावाट बिजली यूनिट की आधारशिला; हरियाणा को मिलेंगी बड़ी विकास सौगातें, भाजपा ने कसी कमर, कांग्रेस पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, यमुनानगर में रखेंगे 800 मेगावाट बिजली यूनिट की आधारशिला; हरियाणा को मिलेंगी बड़ी विकास सौगातें, भाजपा ने कसी कमर, कांग्रेस पर तीखा हमला