Haryana News : (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) खंड शिक्षा अधिकारी नीलम कुंडू ने कहा कि सभी बच्चों की नींव को मजबूत करना हर शिक्षक का कर्तव्य है। यदि बच्चे की नींव मजबूत हो जाती है तो उसको लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत आसानी होगी। जिससे वह समाज और देश की प्रगति में अपनी भागीदारी निभा सकेगा। इसलिए शिक्षकों को बच्चों की नींव मजबूत करने के प्रति सजग रहना जरूरी है।
यह बातें खंड शिक्षा अधिकारी नीलम कुंडू ने पानीपत के खंड समालखा स्थित राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यदि हम सब बच्चों को प्यार और मेहनत से पढ़ाएंगे तो वह कभी भी उन शिक्षकों को भूल नहीं पाएंगे।

इस दौरान केआरपी बबीता रानी और संतोष कुमारी के द्वारा गणित व हिंदी को पढ़ाने के विभिन्न तरीकों को बताया गया। उन्होंने कक्षा 4 और 5 की अध्यापक संदर्शिका, कार्य पुस्तिका व पाठ्य पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति सजग करना शिक्षक का उद्देश्य होना चाहिए, तभी आज के बच्चे कल का भविष्य बन सकते हैं।
इस अवसर पर केआरपी प्रवीन कुमार, हरीश सिंह, रेनू और दीपक पीआरटी ने प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सबसे पहले बच्चों के पढ़ने के लिए क्लास रूम का सकारात्मक माहौल तैयार करना बहुत जरुरी है, ताकि बच्चा आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सके। अगर क्लास रूम में बच्चों को सकारात्मक माहौल मिलेगा तो उसमें वैसी ही भावना का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि विद्याथी जीवन में जितना खेलकूद जरूरी है, उतनी ही पढ़ाई भी आवश्यक है। इस अवसर पर कविता, सरोज बाला, सुषमा, राकेश, समशेर, राजेश, वीना, मुकेश, अजय, जगबीर यादव, सुरेंद्र राठी, कृष्ण और जितेंद्र सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।