Panipat, (आशु ठाकुर) : श्री जगन्नाथ मंदिर पानीपत का 130वां भगवान जगन्नाथ(130th Lord Jagannath) वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव(annual Rath Yatra festival) 3 जुलाई शुक्रवार से स्वामी मुक्तानंद महाराज के आशीर्वाद से गणेश पूजन व ध्वजारोहन से प्रारंभ है।
यह जानकारी रथ यात्रा उत्सव समिति प्रबंधक प्रदीप तायल ने दी। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को सनातन धर्म संगठन द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेश सिंगला, वेद मित्तल, सुधीर जिंदल, पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह, पूर्व मेयर अवनीत कौर आदि शिरकत कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वहीं जगन्नाथ मंदिर पंचायत प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर एवं निशुल्क नेत्र जांच, हेल्थ फिटनेस शिविर प्रातः 10 बजे जगन्नाथ सामुदायिक केंद्र में आरंभ होगा।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में समाजसेनी विभू पालीवाल, विजय जैन पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को सायं 7 बजे जगन्नाथ मंदिर में श्री राधा नाम संकीर्तन का आयोजन होगा। जिसमें भजन गायब रवि आहुजा भक्ति रस की धारा बताएंगे। वहीं 6 जुलाई शनिवार को वृंदावन धाम से चित्र-विचित्र महाराज द्वारा संकीर्तन किया जाएगा।
संकीर्तन कर रिझाएंगे चित्र-विचित्र
7 जुलाई रविवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम गर्भगृह से भक्तों को दर्शन देने व भक्तों का हालचाल जानने के लिए बाहर लाया जाएगा। मंदिर पंचायत व मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान का विधिवत पूजन वंदन किया जाएगा। वहीं महाआरती के पश्चात भगवान को रथ पर विराजमान किया जाएगा। मंदिर समिति ने निवेदन किया कि सभी अपनी दुकानों पर भगवान जगन्नाथ का स्वागत करें।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम को लेकर जगन्नाथ मंदिर को सुंदर लाईटों से सजाया गया हैं। मंदिर की भव्यता देखते ही बनती हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारी दलीप गुप्ला, कन्हैया गुप्ता, लालचंद तायल, दिनेश मित्तल, सन्नी कंसल, नरेंद्र जिंदल आदि सहित अनेक मौजूद रहें।