जगतार सिंह बिल्ला

Guru Nanak देव जी का 555वां प्रकाश पर्व 17 नवंबर को मनाया जाएगा..

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हर साल की तरह इस साल भी सिखों के पहले गुरू Guru Nanak देव जी का 555वां प्रकाश पर्व समालखा की समूह संगत द्वारा 17 नवंबर को मनाया जाएगा। गुरुद्वारा प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने पत्रकारों को बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य को लेकर सिख समाज के तत्वाधान में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष में 5 नवम्बर को अमृत वेले 4 बजे प्रभात फेरीयां आरम्भ की जाएंगी, जोकि 17 नवम्बर तक निकाली जाएंगी I संगत द्वारा “मैं शोभा सुनके आया, ऊँचा दर बाबे नानक दा किर्तन गायन के साथ प्रभात फेरी सारे शहर में घूमकर वापिस गुरुद्वारा माडल टाऊन में आएगी।

प्रभात फेरी का शुभआरंभ गुरु ग्रंथ साहिब के चरणों में अरदास करके, गुरु से आज्ञा लेकर श्री निशान साहिब जी की अगुवाई में निकाली जाएगी। जगतार सिंह बिल्ला ने बताया कि अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करने के कुछ समय बाद श्री गुरु नानक देव जी ने 22 सिंतबर 1539 को 70 वर्ष की आयु में करतारपुर साहब में अपने प्राण त्याग दिए। सिख संतों के अनुसार उनका शरीर कभी नहीं मिला।

अन्य खबरें..