Panipat : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा तस्करी(Ganja Smuggle) मामले में आरोपी सप्लायर को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिलशाद उर्फ गंजा निवासी बापौली के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 10 अप्रैल को सनौली अड्डे पर रोशन उर्फ मोटा निवासी सरनाचर छपार बिहार हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी को 1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी(Accused) ने उक्त गांजा गांव बापौली निवासी दिलशाद उर्फ गंजा से लेकर आने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि दिलशाद उसे गांजा सप्लाई करने के 12 हजार रूपये प्रति महीना सैलरी(Monthly Salary) देता है।
थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रोशन उर्फ मोटा को न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी दिलशाद की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी दिलाशाद उर्फ गंजा को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने गांजा सप्लाई करवाने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने 5 दिन का रिमांड किया हासिल
सघंन पूछताछ में आरोपी ने गांजा उड़ीसा से खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। उड़ीसा से गांजा की खेप लाकर आरोपी पानीपत में सप्लाई करवाता था। पुलिस ने आरोपी दिलशाद उर्फ गंजा को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी ने नशा सप्लाई के नेटवर्क में शामिल आरोपियों के ठीकानों को पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।