शादी के दो महीने बाद दुल्हन हुई फरार, घर से भागकर की थी कोर्ट मैरेज

पानीपत बड़ी ख़बर

घर से भागकर शादी करने वाली दुल्हन अपने पति को छोड़कर घर से फरार हो गई है। 19 वर्षीय युवती ने 2 महीने पहले ही नौल्था के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों पंजाब के जालंधर में रहते थे। पानीपत मॉडल टाउन पुलिस ने युवक की शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

अकारण घर छोड़कर चली गई- पति

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में मनीष ने बताया कि वह गांव नौल्था का रहने वाला है। इन दिनों वह मॉडल टाउन में रहता है। उसने 31 मई को UP के प्रयागराज की रहने वाली 19 वर्षीय युवती से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों पंजाब के जालंधर में रहने लगे। 27 जुलाई को दोनों पानीपत आकर माता-पिता के पास रहने लगे।

Whatsapp Channel Join

28 जुलाई को पत्नी अचानक घर से लापता हो गई। मां-बाप से पूछा तो उन्हें भी उसके जाने का कुछ पता नहीं लगा। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी साथ में मोबाइल फोन भी ले गई, जो कि स्विच ऑफ है। मनीष का कहना है कि जिस वक्त उसकी पत्नी घर से निकली थी, उस वक्त घर पर कोई नहीं था, लेकिन उसके घर से चले जाने की बिल्कुल भी संभावना नहीं थी। इसके अलावा पति-पत्नी के बीच कोई झगड़ा भी नहीं था।