Panipat के खोतपुरा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के रात ही दुल्हन विधवा हो गई। मंगलवार को ड्रेन नंबर 2 के पास युवक का शव फंदे से लटका मिला। शव मिलने से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान 21 वर्षीय हरदीप के रूप में हुई है। 17 जून को ही हरदीप की शादी हुई थी। सुहागरात के वक्त युवक के पास करीब 12 बजे फोन आया। फोन पर बात करने के बाद हरदीप घर से निकल गया। इसके बाद वो घर नहीं लौटा।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हरदीप का शव ड्रेन के पास पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। हरदीप के भाई प्रभजीत ने बताया कि उसके 21 वर्षीय भाई हरदीप की 17 जून को शादी हुई थी। सभी मेहमान घर पर शादी की थकान के चलते सोए हुए थे। रात करीब 12 बजे हरदीप के फोन पर कोई फोन आया।
शादी की रात ही विधवा हुई दुल्हन
फोन पर बात करने के बाद हरदीप घर से निकल गया। सुबह तक उसकी पत्नी इंतजार करती रही। ना हरदीप का कोई फोन आया और ना ही हरदीप। सुबह नवविवाहित ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने हरदीप की तलाश की, तो हरदीप का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। राहगीरों ने युवक को फंदे से लटका देखा, तो सूचना परिजनों तक पहुंची।
हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझा मामला
हरदीप के परिजनों का कहना है कि जिसका रात के समय फोन आया है। उसी ने हरदीप की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया दिया है। जांच अधिकारी के मुताबिक फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।