नूंह के हिंसा का मामला : परिजनों का पोस्टमार्टम से इंकार, मुआवजे की मांग

पानीपत बड़ी ख़बर

मेवात के नूंह में हिंसा की घटना के बाद अब पानीपत में भी धारा 144 लागू कर देने से पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आने लगी है। वहीं नूंह हिंसा में मारे गए पानीपत नूरवाला के अभिषेक का शव देर रात को पानीपत पहुंचा।

सिविल अस्पताल में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीएसपी हैड क्वार्टर धर्मबीर खर्ब सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिविल अस्पताल में अभिषेक के परिजनों सहित भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। फिलहाल परिजनों ने अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है। परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।

सांसद सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

Whatsapp Channel Join

पानीपत के सिविल अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद सांसद संजय भाटिया सहित उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों व परिजनों के बीच बातचीत चल रही है।

धारा 144 के नियमों का हो रहा उल्लंघन

जिले में धारा 144 लगने के बाद शहर में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भीड़ वाला माहौल बना है। वहीं सिविल अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।