choor

Panipat में फैक्ट्री मालिक के घर में चोरी, 6 साल की बच्ची के सामने डाला डाका

पानीपत

हरियाणा के Panipat में जाटल रोड पर एक फैक्ट्री मालिक के घर पर उसके कर्मचारी ने ही चोरी कर ली। चोर ने यहां घर में घुसकर 6 साल की बच्ची के सामने ही डाका डाला है। बच्ची डरी-सहमी बेड पर बैठी रही और चोर ने वारदात को अंजाम दिया। उसने घर में रखी पेटी के ताले तोड़कर 70 हजार रुपए कैश और लाखों की कीमत के आभूषण चुरा लिए। जिसकी शिकायत मालिक ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला मंजरी सिंह ने बताया कि वह भगत सिंह कॉलोनी, गैस गोदाम वाली गली, जाटल रोड की रहने वाली है। 24 मई की रात करीब 9 बजे उसके घर पर चोरी हो गई। चोर ने घर के खुले मेन गेट से भीतर घुसकर चोरी की है। वह यहां से लोहे की पेटी तोड़ कर 70 हजार रुपए कैश, तीन सोने की अंगूठी, सोने के 2 मंगलसूत्र, कानों की बालिया चुरा ले गया है।

मंजरी के पति ब्रजराज सिंह ने बताया कि उसका संजय चौक पर बैग की फैक्ट्री है। आरोपी नौकर निसार अहमद उर्फ गुड्डू निवासी बिहार है। वह पहले भी 4 माह काम कर के गया है। अब फिर 2 ही दिन पहले आया था। घटना के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ काम पर था। उसके तीन बच्चे घर पर है। जिनमें से वारदात की रात को दो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। जबकि 6 वर्षीय अनन्या घर पर ही थी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें