ADC Pankaj Yadav

Panipat में संजय चौक पर हुई घटना की होगी मैजिस्ट्रेट जांच, 5 सदस्य committee देगी 1 माह में रिपोर्ट : ADC Pankaj Yadav

पानीपत

Panipat : संजय चौक पर हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन ने इसके मजिस्ट्रेट जांच(magisterial inquiry) के आदेश दिए हैं और एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी(committee) गठित की गई है, जो समयबद्ध एक महीने में अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देगी।

जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज यादव(ADC Pankaj Yadav) ने बताया कि एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित गई है जिसमें सचिव आरटीए, डीएसपी सिटी, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई अंबाला के मैनेजर(टेक्निकल) चिराग मित्तल को शामिल किया गया है। यह कमेटी इसकी जांच कर अपनी जो रिपोर्ट देगी उसी रिपोर्ट के आधार पर घटना में घायल लोगों को मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। एडीसी डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसीलिए गिरे हुए पूरे स्ट्रक्चर का स्ट्रक्चरल ऑडिट भी करवाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सभी पाइप्स को दोबारा बदलवाया भी जाएगा।

ADC Pankaj Yadav - 2

उन्होंने आज स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और तुरंत प्रभाव से घायलों की चिकित्सा हेतु प्रबंधन के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ मौके पर ही उन्होंने जाम को भी खुलवाया। डॉ पंकज यादव ने बताया कि जिला प्रशासन को इस दुर्घटना पर बहुत गहरा दुख है, घायलों को फौरी तौर पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इस बारे में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Whatsapp Channel Join

ADC Pankaj Yadav - 3

अन्य खबरें