रिंकू की हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पानीपत

थाना इसराना पुलिस ने गांव परढ़ाना हाल इसराना निवासी रिंकू 27 की हत्या में शामिल फरार तीसरे आरोपी सुमित पुत्र गुलजार निवासी जौंधन खुर्द को बुधवार देर शाम गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना पुलिस ने रिंकू 27 की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अमन उर्फ बोना निवासी समालखा हाल विश्वकर्मा कॉलोनी इसराना व कुनाल निवासी इसराना को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी सुमित निवासी जौंधन खुर्द के साथ मिलकर रंजिश के चलते साजिश रचकर इसराना स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में किराये के कमरे पर शराब पार्टी के बहाने बुलाकर पिस्तौल से रिंकू की गोली मारकर व ईटों से प्रहार कर हत्या करने बारे स्वीकारा था। आरोपियों ने हत्या के बाद शव इसराना पलड़ी रोड़ पर सूखे तालाब में गड्डा खोदकर दबा खुर्द-बुर्द किया था।

पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 7 दिन का रिमांड किया हासिल
पुलिस टीम ने वारदात में शामिल फरार आरोपी सुमित के ठीकानों का पता लगाने व वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, बाइक, ट्राली बरामद करने के लिए दोनों आरेापियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।

Whatsapp Channel Join

साथ मिलकर रिंकू की हत्या करने बारे स्वीकारा

इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर आरोपी सुमित को इसराना में जौंधन खुर्द मोड से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने अपने दोनों साथी आरोपी अमन उर्फ बोना व कुनाल के साथ मिलकर रिंकू की हत्या करने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी सुमित को न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।