पानीपत : बीबीएमबी के प्रांगण में अंतर्राष्टीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भाखडा ब्यास ईम्पलाईज यूनियन सम्बंधित एटक पानीपत की ओर से एक सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता यूनियन के प्रधान सत्यनारायण ने की ओर संचालन सचिव जितेश कुमार ने किया।
सभा को एटक हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष दरियाव सिंह कश्यप, एटक जिला सचिध पवन कुमार सैनी एडवोकेट, यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान अंग्रेज सिंह, उप प्रधान समुन्द्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया और मई दिवस/अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी। श्रमिक नेताओं ने बताया कि 136 साल पहले अमेरिका(America) के शहर शिकागों(Chicago) में आज ही के दिन 1 मई 1886 को हजारों की संख्या में मजदूरों(Labor) ने 8 घंटे के कार्यदिवस की मांग को लेकर जलूस निकाला। इस जलूस पर पुलिस द्वारा भयंकर लाठीचार्ज किया गया और गोलियां चलाई गई, जिसमें 8 मजदूर नेता शहीद हो गए। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहली मई को मेहनतकश मजदूर दुनिया भर में सभाएं करते हैं।

श्रमिक नेताओं ने कहा कि बाद के वर्षों में श्रमिक वर्ग ने अपने संघर्ष के बल पर अनेक कानून बनवाए और सुविधाएं प्राप्त की, लेकिन पिछले दस साल से हमारे देश व प्रदेश की भाजपा सरकारें सब सुविधाएं छीन रही है, लेबर कानूनों को खत्म कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि अपने संगठन को मजबूत करना और भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए काम करना ही शिकागों के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा में यूनियन के उपप्रधान मनीश कुमार, संयुक्त सचिव जसविन्द्र सिंह, खेत मजदूर नेता भूपेन्द्र कश्यप, बीबीएमबी के नेता दिनेश कौशिक, बिजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, यशपाल, राजू देशवाल आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।
भगत सिंह स्मारक के प्रांगण में लहराया गया लाल झंडा
अंतर्राष्टीय श्रमिक दिवस के अवसर पर स्थानीय मुख्य डाकघर के सामने भगत सिंह स्मारक के प्रांगण में मई दिवस के शहीद अमर रहे, दुनिया भर के मेहनतकशों एक हों ,शिकागों के शहीदों को लाल सलाम आदि नारों के बीछ सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने पार्टी का लाल झंडा फहराया। इस मौके पर एटक जिला महासचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट, सतीश कुयार यादव, जोगेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र कश्यप, संजीत तिवारी, संतलाल, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।