हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में 2 कारों की आपस में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में एक कार के चालक की मौत हो गई। जबकि उसी कार में बैठे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में बैठा परिवार करनाल से झाड़ा लगवाकर दिल्ली जा रहा था। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
कैसे हुआ हादसा
रोड़ पर दो कारों की टक्कर हो गई। हादसे का कारण वेगनार कार चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ। वेगनार कार का चालक दूसरी कार को तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रहा था। हादसे में आरोपी कार चालक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। लेकिन उसका पूरी तरह बचाव हो गया।
पैरालाइज भाई को झाड़ा लगवाने गई थी बहन
पीड़ित परिवार से रेखा ने बताया कि वैन को किराए पर लेकर वह अपने परिवार के साथ अपने भाई राकेश की पैरालाइज संबंधी बीमारी का झाड़ा लगवाने के लिए सीतामाई करनाल लेकर गई थी। रेखा के साथ उसका भाई राकेश, भाभी पूजा, भाई का साला अमन भी थे।
रेखा ने बताया कि झाड़ा लगवा कर वापस अपने गांव अलीपुर नरेला जा रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे समालखा कस्बे के नजदीक राजा गार्डन के पास उनकी वैन के सामने एक तेज रफ्तार वैगनार कार HR60L-6798 आई। जिसके चालक ने तेज रफ्तार से आगे आकर बहुत ही लापरवाही से उनकी वैन के आगे अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उनकी वैन वैगनार कार में टकरा गई।
इलाज के दौरान वैन के चालक ने तोड़ा दम
रेखा ने बताया कि मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने सभी को एंबुलेंस में समालखा सरकारी अस्पताल भिजवाया। हादसे में उनके ड्राइवर को गंभीर चोट लगी, जिसको नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। बाकी घायलों को समालखा सिविल अस्पताल से पानीपत सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां से सभी एक निजी अस्पताल में चले गए। वहीं हादसे में घायल संजय की इलाज के दौरान मौत हो गई।