road accident

Panipat में दो बाइकों की आपस में भिंड़त, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के गांव बलाना में एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दूसरी बाइक पर सवार तीन लड़के नीचे गिर गए। जिससे एक युवक की मौत हो गई। दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया और वहाँ से उन्हें रोहतक पीजीआई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में विजय ने बताया कि वह गांव काबाड़ी का रहने वाला है। 28 अप्रैल को वह अपने साथी राहुल, कर्मवीर निवासी गांव काबाड़ी की बाइक पर सवार होकर गांव मांडी ईंट-भट्‌ठा पर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि जब वे 11 बजे गांव बलाना पावर हाउस के पास पहुंचे तो सामने से बाइक चालक ने उनकी बाइक को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए सीधी टक्कर मारी। जिससे उन्हें चोट लगी। कर्मवीर की मौत हो गई और उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी की बाइक का नंबर HR06BB7525 है, जो मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस अब उसकी तलाश में है।

Whatsapp Channel Join