मतलौडा के गांव शेरा में उस समय हलचल मच गई, जब गांव में एक पेड पर दो भाईयों द्वारा फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया। गांव में आग की तरह सूचना फैल जाने पर सभी ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और घटना की वीडियोग्राफी करते हुए शवों को फंदे से नीचे उतारा गया।
वहीं ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पहचान करते हुए पुलिस को जानकारी दी और साथ ही परिजनों को भी मामले से अवगत कराया। दोनों मृतकों के कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ। जिस पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भेजा। वहीं पंचनामा कर दोनों के शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतकों की पहचान अंकित एवं रमन निवारी गोगामेडी चौक मतलौड के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंकित अपनी मौसी के बेटे रमन के पास रहता था। दोनों के सुसाइड जैसे बड़े कदम उठाए जाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।