DPS PANIPAT CITY

DPS पानीपत सिटी में दो दिवसीय इंटर SPSMUN सम्मेलन का हुआ आयोजन

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) DPS PANIPAT CITY में 13 अगस्त को दो दिवसीय इंटर स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस एमयूएन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके रिसोर्स पर्सन जतन कौर एवम अवनी गोयल थे। इस सम्मेलन में साइबर अपराध और इंटरनेट के अन्य अवैध उपयोगों की रोकथाम के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया ।

WhatsApp Image 2024 08 14 at 4.22.03 PM

प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया कोऑर्डिनेटर आभा विषाद एवं पूनम नेगी तथा एमयूएन कोऑर्डिनेटर मालिनी पंत एवं ऋतिक जिंदल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सम्मेलन में एक काल्पनिक समिति सत्र का गठन किया गया जिसमें प्रतिनिधियों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया।

WhatsApp Image 2024 08 14 at 4.22.02 PM 1

हर व्यक्ति ने इस मुद्दे पर अपने अद्वितीय दृष्टिकोण के साथ चर्चा में योगदान दिया तथा इसकी रोकथाम के उपाय भी बताए। अनिका गर्ग को सर्वश्रेष्ठ डेलीगेट तथा सिद्धि शर्मा को प्रथम टाइमर चुना गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने विद्यार्थियों के इस अदभुत कौशल की सराहना की तथा विजेताओं को पुरुस्कृत किया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें