Wife murdered in Panipat: Husband, first wife and brother accused, set her on fire by pouring petrol

Panipat में पत्नी की हत्या: पति, पहली पत्नी और भाई पर आरोप, पेट्रोल डालकर लगाई आग

पानीपत

Panipat के चांदनी बाग थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पहली पत्नी और भाई के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी पति ने अपनी ससुराल में सूचना दी कि यह हादसा चाय बनाते वक्त हुआ है।

घटना का खुलासा:
पानीपत में फैक्ट्रियों में काम कर रहे आकाश और उसकी पत्नी गौर प्रिया की शादी 2022 में हुई थी। पिछले दो महीनों से दोनों पानीपत में रह रहे थे। 9 मार्च को आकाश ने गौर प्रिया की बहन गोमती को सूचना दी कि उसकी बहन को चाय बनाते वक्त आग लग गई है और उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

गोमती जब रोहतक पीजीआई अपनी बहन से मिलने पहुंची, तो गौर प्रिया ने उसे बताया कि आकाश ने अपनी पहली पत्नी सिक्की और अपने भाई रवि के साथ मिलकर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। गौर प्रिया ने आरोप लगाया कि यह हत्या की कोशिश थी।

Whatsapp Channel Join

मौत और शिकायत:
इलाज के दौरान 16 मार्च को गौर प्रिया की मौत हो गई। इसके बाद उसकी बहन गोमती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति आकाश, उसकी पहली पत्नी सिक्की और भाई रवि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की कार्रवाई:
चांदनी बाग थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस जघन्य अपराध के आरोपियों को पकड़ने और मामले की गहन जांच करने में जुटी हुई है।

read more news