DEATH

Panipat में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप

पानीपत

हरियाणा के Panipat के एक निजी अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने महिला की मौत का जिम्मेदार अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही बताया है। जानकारी देते हुए मृतका के भाई सोनू ने बताया कि उनकी बहन वर्षा, जिनकी उम्र लगभग 32 साल थी, बुखार के कारण पानीपत के ऑस्कर हॉस्पिटल में इलाज के लिए गई थी।

सोनू के अनुसार, वर्षा को रात 9:30 बजे अस्पताल लाया गया था, जहां शुरुआत में उसकी हालत ठीक थी। लेकिन दवा समय पर न देने और डॉक्टर की लापरवाही के कारण वर्षा की रात को मौत हो गई। परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *