Woman's eye donation in Panipat

Panipat : मरणोपरांत महिला के करवाएं परिवार ने नेत्रदान, सत्संग में भजनों के साथ की गई अरदास

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा में संतोषी माता मंदिर के नजदीक पड़ाव मोहल्ला निवासी 93 वर्षीय प्यारी बाई दिगानी का वृद्धा अवस्था के कारण निधन हो गया। उनके निधन के उपरांत उनके बेटे गोविंद राम, बेटी कृष्णा देवी और तारों देवी ने नेत्रदान करवाया। इस कार्य में दीपक चोपड़ा ने परिवार का सहयोग किया।

इस दौरान जनसेवा दल की ओर से चमनलाल गुलाटी और माधव नेत्र बैंक से डॉ. चंद्रमोहन चावला ने मृतक प्यारी बाई के नेत्रदान का कार्य पूर्ण करवाया। इस अवसर पर पुत्र प्रदीप, संदीप, सुमित व पुत्रवधू ईश्वर देवी, शकुंतला देवी और मीनू भी मौजूद रही।

संस्था समालखा के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, सचिव पंकज अरोड़ा, विकास साहू, रामनिवास गोयल, सचिन गर्ग और राकेश कक्कड़ आदि ने भी इस कार्य में सहयोग किया। संस्थाओं की ओर से नेत्रदान के उपरांत परिवार को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। नेत्रदान के दौरान सत्संग भी किया गया और भजनों के माध्यम से अरदास भी की गई।

Whatsapp Channel Join