यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी को पहली बार मिली ताइक्वांडो चैंपियन बेल्ट

पानीपत

(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट )

ताइक्वांडो चैंपियनशिप 28 से 30 जुलाई ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप  साउथ सिटी प्लाजा शॉलिंगुर मलेशिया में आयोजित की गई। जिसमें यामीन इंटरनेशल स्पोर्ट्स अकादमी समालखा के हर्ष चौहान, मोहित, तनिष्क और समय सिंह ने भाग लिया।

मोहित ने स्वर्ण पदक, मयंक चौहान ने सिल्वर मेडल प्राप्त करके एकेडमी का नाम रोशन किया। वहीं पर हर्ष चौहान और समय सिंह को कांस्य पदक पर ही संतुष्ट रहना पड़ा। वीरवार को अकादमी में पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय कोच यामीन और खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

Whatsapp Channel Join

पहली बार मिली अकादमी को बेस्ट परफॉर्मेंस की ट्रॉफी

अकादमी कोच सागर ने बताया कि 6 गिव-इन मलेशिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023, जो कि मलेशिया में आयोजित की गई थी। इसमें भारत की तरफ से 12 खिलाड़ियों की टीम ने भाग लिया था। सागर ने बताया कि पहली बार अकादमी को ताइक्वांडो चैंपियन बेल्ट मिली है और बेस्ट परफॉर्मेंस की ट्रॉफी से नवाजा गया।