Panipat के मतलौडा में एक रेस्टोरेंट के वेटर से उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 11.56 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाला आरोपी जसबीर सिंह अक्सर रेस्टोरेंट में आता था और वेटर लखपत सिंह से जान-पहचान बना ली थी। आरोपी ने बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर पैसे हड़प लिए और अब रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़ित लखपत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्काईलार्क रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है। जसबीर सिंह नाम का व्यक्ति अक्सर रेस्टोरेंट में आता था और कई लोगों के साथ मीटिंग करता था। वह लोगों से पासपोर्ट लेकर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देता था।
जसबीर ने लखपत को अपने बेटे विजय को ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट वीजा पर भेजकर नौकरी दिलाने का वादा किया। विश्वास में लेकर 26 जून 2023 को जसबीर ने विजय का पासपोर्ट ले लिया और अपने कई खातों में कुल 11 लाख 56 हजार 700 रुपये जमा करवा लिए।
लखपत ने बताया कि आरोपी ने पैसे लेने के बाद न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही पासपोर्ट लौटाया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। अब जसबीर ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है। लखपत ने ठगी की शिकायत मतलौडा पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी जसबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।







