Young man electrocuted while working in fields in Panipat, chaos among family members over his death

Panipat: खेतों में काम करते वक्त युवक को लगा करंट, मौत पर परिजनों में मचा कोहराम

पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के गांव सींक में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। 21 वर्षीय युवक अमन बुधवार सुबह खेतों में फसलों में पानी देने गया था, लेकिन जब वह दोपहर तक घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

पड़ोसी खेतों में काम करने वालों से जानकारी मिली कि अमन खेतों में अचेत पड़ा हुआ है। परिवार के लोग तुरंत वहां पहुंचे और अमन को उठाकर जींद के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया और पुलिस को सूचित किया गया।

अमन के भाई चांद ने बताया कि अमन रोजाना की तरह खेतों में पानी चलाने जाता था। उसके पिता सतबीर की कई साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार में उसकी मां और पांच भाई-बहन हैं।

Whatsapp Channel Join

पानीपत पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के अनुरोध पर शव का पोस्टमॉर्टम शाम को किया जा रहा है।

Read More News…..