Panipat के खोतपुरा गांव में जेसीबी का बोकेट लगने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। यहां काम करते हुए ट्रैक्टर चालक की छाती में बोकेट लगा था। मृतक के पिता ने यहां काम कर रही कंपनी के मालिक व जेसीबी चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार करनाल के कल्हेड़ी गांव निवासी बाली राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा बेटा रणजीत (32) मोतीराम कॉलोनी निवासी मोहन कुमार के ट्रैक्टर पर चालक था। इस ट्रैक्टर को हार्दिक कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगाया गया था। यह कंपनी खोतपुरा गांव में मिट्टी उठान का काम कर रही है। रणजीत यहां काम कर रहा था। उसको सूचना मिली कि मोहन की मिट्टी में दबने से मौत हो गई है। वह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा। यहां उसको पता चला कि रणजीत की मौत जेसीबी का बोकेट करने से हुई है। इसमें जेसीबी चालक की गलती थी। इसमें कंपनी के मालिक ने भी लापरवाही बरती है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।