panipat

Panipat के युवक की पंजाब में मौत, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, पढ़िए पूरा मामला

पानीपत

Panipat में रहने वाले ट्रक ड्राइवर की पंजाब के सड़क में मौत हो गई। वह माल लेकर श्रीनगर जा रहा था। तभी अचानक से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सिकंदर बताया जा रहा है, जोकि ट्रक चलाता है। 20 सितंबर को वह ट्रक में माल लोड़ कर श्रीनगर के लिए चला था। जब वह पंजाब के जालंधर के पास पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार में ट्रक ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक तीन बच्चों का पिता था। पुलिस ने आरोपी को खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

अन्य खबरें