पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस टीम ने उरलाना कला में शराब ठेके के पास अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा। पिकअप से 350 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर गाड़ी से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया।
उरलाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि बुधवार को वह टीम के साथ गश्त व जांच पड़ताल के दौरान उरलाना डुमियाना रोड पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हे गुप्त सूचना मिली कि उरलाना कला गांव में बने शराब ठेके के पास एक बोलेरो पिकअप गाड़ी तिरपाल से ढके हुए खड़ी है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लोढ है व गाड़ी के केबिन में दो युवक बैठे हुए है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो पिकअप गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठा युवक पुलिस को आते देखकर भाग गया। पुलिस ने कंडक्टर सीट पर बैठे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संदीप उर्फ लाला पुत्र सुभाष निवासी डुमियाना और गाड़ी से उतरकर भागने वाले अपने साथी की पहचान हितेश निवासी चिडाना के रूप में बताई।
शराब का नहीं मिला परमिट
पिकअप गाड़ी को चेक किया तो भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिली। पुलिस टीम ने आबकारी निरीक्षक छोटूराम की मौजूदगी में आरोपी से शराब का लाईसेंस व परमिट मांगा तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर सका। अवैध शराब की पेटियों को गाड़ी से नीचे उतरवा कर गिनती की गई तो 305 पेटी जगाधरी नंबर वन व 45 पेटी हिरा सौर्फी अवैध देशी शराब पाई गई।
जींद से लेकर आए थे अवैध शराब
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने बरामद अवैध शराब व पिकअप गाड़ी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया हितेश ने उरलाना कलां शराब ठेके में हिस्सेदारी की हुई है। वह और हितेश उक्त अवैध शराब जीन्द से लेकर आए थे। उक्त अवैध शराब ठेके पर बेची जानी थी। सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी संदीप को वीरवार को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। फरार आरोपी हेमंत को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।