Police brought production warrant from jail for the third accused

Panipat : जानलेवा हमले के मामले में तीसरे आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट लाई Police, गहनता से की पूछताछ

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

थाना बापौली पुलिस ने गांव गोयला खुर्द में खेत से घर लोट रह युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीसरे आरोपी हलदाना निवासी नितिन उर्फ मालु को मंगलवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गहनता से पूछताछ की। आरोपी आर्म्स एक्ट के एक अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद था।

थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली में गांव गोयला खुर्द निवासी प्रदीप पुत्र मदनलाल ने शिकायत देकर बताया था कि 6 दिसम्बर 2023 की शाम वह और उसका भाई नितिन खेत से घर लौट रहे थे। नितिन उससे आगे चल रहा था। नितिन यमुना बांध मोड़ पर टंकी के पास पहुचा तो सनसपाल, रविंद्र, सागर, निशांत निवासी गोयला खुर्द, रोहित निवासी पट्टीकल्याणा व 3-4 अन्य लड़कों ने रास्ता रोककर नितिन पर रॉड व डंडें से हमला कर दिया।

Screenshot 2458

सनसपाल ने सिर में रॉड मारी रविंद्र व अन्य ने लाठी डंडों से पैर व पूरे शरीर पर काफी चोटे मारी। नितिन के दोनों पैर तोड़ दिए। नितिन की चीख पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी उसको देखकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू करने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

CRIME 10 police men forcefully sex with a young man in police station 1 80150 9060 police 1

वारदात में प्रयुक्त डंडे बरामद

सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने मामले में नामजद आरोपी सनसपाल निवासी गोयला खुर्द व गौरव उर्फ माचो निवासी डिडवाड़ा जीन्द को वारदात के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी मालु उर्फ नितिन व शक्ति निवासी हल्दाना व सुनील उर्फ सोना निवासी माजरी के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

mpbreaking52689157

पूछताछ के बाद आरोपी को भेजा जेल

सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने गत दिनों आरोपी नितिन उर्फ मालु थाना सनौली क्षेत्र में अवैध हथियार सहित पकड़े जाने के बाद से पानीपत जेल में बंद था। थाना बापौली पुलिस ने आरोपी नितिन उर्फ मालु को मंगलवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर पूछताछ की। आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके साथी आरोपी सनसपाल व गौरव के अतिरिक्त अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *