Police brought the main accused of fatal attack

Panipat : तलवार से जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, वारदात में प्रयुक्त तलवार बरामद

पानीपत हरियाणा

हरिनगर कॉलोनी निवासी प्रिंस को घर से कोर्ट के पीछे नाला पुलिया पर बुलाकर तलवार से जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी मोहित निवासी डाडोला को थाना शहर पुलिस ने बुधवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। आरोपी मोहित थाना चांदनी बाग में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद था।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसके दोस्त रितिक निवासी छाजपुर का प्रिंस के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े बारे उसको पता चला तो उसने इसकी रंजिश रखते हुए अपने साथी आरोपी रितेश निवासी बापौली, रोबिन निवासी बुडशाम, विशाल निवासी सुभाष नगर, नीशू निवासी डाडौला, विपिन निवासी सिद्वार्थ नगर व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर प्रिंस को घर से नाला पुलिया पर बुलाकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहित से पूछताछ करने के साथ ही निशानदेही पर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तलवार बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर वीरवार को आरोपी मोहित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि थाना शहर पुलिस द्वारा वारदात में शामिल आरोपी रितेश, रोबिन व विशाल को गत दिनों गिरफ्तार कर उनसे वारदात में प्रयुक्त डंडे बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है और आरोपी नीशू व विपिन को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया जा चुका है।

Whatsapp Channel Join

यह है मामला
थाना शहर में हरिनगर कॉलोनी निवासी प्रिंस पुत्र संजय ने शिकायत देकर बताया था उसने आईलेट्स की परीक्षा दी हुई है। 20 नवम्बर 2022 की शाम करीब 6:30 बजे गांव डाडोला निवासी मोहित का उसके पास फोन आया। मोहित ने उसको बात करने के लिए नाला पुलिस पर बुलाया। वह भाई सचिन दोस्त रोहन व सुमित के साथ वहा पर पहुंचा तो तभी पीछे 15/20 लड़के लाठी डंडो व गंडास से लैस होकर वहा आए और उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके सिर व कान पर तलवार से वार किया जिससे वह जमीन पर गिर गया। उसके दोस्त जान बचाकर भाग गए। उसको व भाई सचिन को काफी चोटे आई है। चोट मारने के बाद सभी आरोपी भीड़ को इक्कठा होते देख जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उसने विशाल, मोहित, रोबिन, अमन व विपिन को पहचान लिया था। शिकायत पर थाना शहर में नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमला करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।