➤झाम्बा गांव में डोर टू डोर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
➤डीएसपी नरेंद्र कादियान और एएसआई जगपाल सिंह ने दिए संदेश
➤नशा तस्करों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन 1933 की जानकारी
समालखा,अशोक शर्मा
पानीपत पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं।पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में नशा मुक्त समाज को लेकर जिला पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान ने रफ्तार पकड़ी हुई है।जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।नशा मुक्ति अभियान के दौरान पुलिस ने शनिवार को झाम्बा गांव में डोर टू डोर अवेयरनेस प्रोग्राम करके व गांव के लोगों को ईकठ्ठा करके सभी ग्रामवासियों को नशा करने के दुष्परिणाम बारे विस्तृत जानकारी देकर अपने जीवन में नशा नहीं करने बारे,नशा करने के दुष्परिणाम बारे विस्तृत जानकारी दी।

नशा अभियान कार्यक्रम डीएसपी नरेन्द्र कादियान के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में एएसआई जगपाल सिंह ने लोगों को समझाया कि नशा की बुराई से मनुष्य के जीवन में कितने प्रकार की समस्याएं खड़ी होती हैं,उसका स्वास्थ्य दिनों दिन खराब होता जाता है।धन की हानि भी होती है।सामाजिक प्रतिष्ठा भी धीरे-धीरे गिरने लगती है।
जगपाल सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल पानीपत में पुलिस द्वारा फ्री इलाज करवाया जाता है।जो व्यक्ति नशा बेचते हैं उनकी शिकायत करने बारे हेल्पलाइन नंबर 1933 बारे सभी ग्राम वासियों को जानकारी दी।नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एएसआई जगपाल ने कहा सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके। शनिवार को गांव के चौकीदार,सरपंच व पंचों की मौजूदगी में गांव मे मुनादी व अलाउंसमेंट करवा कर सभी गांव वासियों को जागरूक किया गया।

प्रभारी निरीक्षक अनंत राम ने जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद सभी से आवाहन किया अपने बच्चो को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढने के लिए प्रेरित करें। जिला पुलिस की और से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके। उन्होंने जिला की अन्य ग्राम पंचायतों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभाकर अपने गांवों तथा आसपास के इलाकों को नशा मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।