थाना सेक्टर 13-17 पुलिस की टीम बाबरपुर पुल पर युवक से हथियार के बल पर बाइक छीन कर ले जाने वाले दो आरोपियों को सोनीपत जेल से शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान रितिक पुत्र सुरजभान व राहुल पुत्र जयनारायण निवासी कुंडली सोनीपत के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक छीनने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। चोरीशुदा बाइक सोनीपत पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है।
थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि सोनीपत एएसटीएफ पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बीते नवम्बर महीने में सोनीपत के थाना कुंडली में दर्ज हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने जिला पानीपत की बाइक लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे भी स्वीकारा था। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 में यूपी के जिला शामली के गांव जिजोला निवासी कादिर पुत्र शाकिर ने शिकायत देकर बताया था कि 15 अक्तूबर को वह गुरूग्राम से अपनी प्लसर बाइक पर सवार होकर यूपी अपने गांव जा रहा था।
देर शाम को पानीपत संजय चौक के पास पहुंचा तो दो लड़कों ने इशारा कर बाइक को रूकवाया और लिफ्ट मांगी। उसने दोनों को बाइक पर बैठा लिया। बाबरपुर पुल के उपर पहुंचा तो दोनों ने बाइक को रूकवाया और उसको नाली जैसी चीज दिखाकर बाइक छीनकर ले गए। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।